Memory Power Tips
अभी हाल हीं मैं एक पुस्तक पढ़ रहा था, "Moonwalking with Einstein "। उसमें बहुत सारे स्मरण शक्ति बढ़ाने के तरीके दिये हुए थे । और ये भी बताने की कोशिश की गई थी कि ' Experience ' का वास्तविक अर्थ आपके अपने कार्यक्षेत्र में प्रयोग में लाये जाने वाले एक विशेष तरह की जानकारियों को शीघ्रता के साथ और ज्यादा समय तक याद रखे रहने का कौशल मात्र है । जैसे कि कई सारे रेस्तरां में कुछेक वेटर ऐसे मिल जाएंगे जिन्हें आपका ऑर्डर लिखने कि आवश्यकता बिलकुल भी नहीं पड़ती चाहे जितना भी बड़ा ऑर्डर क्यूँ न हो । वैसे हीं कई कैब ड्राईवर ऐसे मिल जाएंगे कि जिन्हें रास्ते तुरंत याद हो जातें हैं और वो हमेशा याद रहता है उन्हें । ऐसा नहीं है कि उनका दिमाग हमसे ज्यादा विकसित है या स्मरण शक्ति ज्यादा अच्छी है, बिल्कुल नहीं । वो तो बस उन लोगों ने अपने अपने तरीके बना लिएं है चीजों को याद रखने के लिए और उस तकनीक को इतनी बार दुहराया है कि अब "Sub-conscious mind" हीं सारा दारोमदार संभाल लेता है । खैर आते हैं फिर असली मुद्दे पर । तो बात ये है कि बचपन से अच्छी स्मरण शक्ति के चमत्कारिक शक्तियों के बा...